कार दुर्घटनाओं की तुलना में बाइक हादसों से पांच गुना ज्यादा मौतें

Update: 2017-11-20 16:19 GMT
मोटरसाइकिल हादसे

टोरंटो (भाषा)। कनाडा में हुए एक अध्ययन में पाया गया कि कार दुर्घटनाओं की तुलना में मोटरसाइकिल हादसों से पांच गुना ज्यादा मौतें होती हैं, तीन गुना ज्यादा लोग घायल होते हैं और छह गुना ज्यादा चिकित्सकीय खर्च होता है।

इंस्टीट्यूट फॉर क्लीनिकल इवेल्यूएटिव साइंसेज के शोधकर्ताओं ने उन वयस्कों से जुड़े डेटा पर गौर किया जो 2007 से 2013 के बीच कार दुर्घटना या मोटरसाइकिल दुर्घटना से घायल होकर अस्पताल पहुंचने वालों के बारे में था। कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में छपे अध्ययन के अनुसार, मोटरसाइकिल हादसों के घायल उम्र में तुलनात्मक रुप से कम हैं और उनकी औसत आयु 36 वर्ष रही। कार हादसों में घायलों की उम्र ज्यादा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, 2019 से सभी कारों में होंगे ये बदलाव

शोधकर्ताओं ने कहा कि कार दुर्घटनाओं की तुलना में मोटरसाइकिल हादसों में तीन गुना ज्यादा लोग घायल हुए, चिकित्सकीय खर्चा छह गुना ज्यादा हुआ और मौतें पांच गुना ज्यादा हुईं।

ये भी पढ़ें - विशेष : कार में आग लग जाए तो घबराएं नहीं, अपनाएं ये उपाय

Similar News