गांव कनेक्शन विशेष : हरिद्वार से गंगासागर तक गंगा में सिर्फ गंदगी गिरती है

Update: 2017-05-19 13:25 GMT
हरिद्वार में गंगा नदी का पानी नहाने लायक भी नहीं है।

लखनऊ। हदिद्वार से ख़बर है कि गंगा का पानी इतना गंदा हो चुका है कि पीना तो दूर नहाने लायक नहीं बचा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक आरटीआई के जवाब में बताया कि हरिद्वार में गंगा नदी का पानी हर पैमाने पर असुरक्षित है। गांव कनेक्शन ने गंगा को लेकर एक स्पेशल रिपोर्ट की थी, गोमुख से लेकर गंगासागर तक। देखिए, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के गांवों के लोग अब मोच्क्ष दायिनी गंगा में आचमन तक नहीं करना चाहते।

Full View
हरिद्वार के गंगा के पानी में DO का स्तर भी 4 से 10.6 mg तक पाया गया।

यूपी में अब नदियों और नालों को पुनर्जीवित किया जाएगा

गंगा की तलहटी लगातर हो रही है ऊंची, डूब सकते हैं काशी के घाट

अगर आप हरिद्वार जाकर गंगा स्नान करना चाहते हैं तो ये खुलासा आपको आश्चर्य में डाल देगा

Similar News