राष्ट्रपति चुनाव : शुरुआती चरण में कोविंद दो लाख से ज्यादा वोटों से चल रहे आगे 

Update: 2017-07-20 15:55 GMT
राष्ट्रपति चुनाव 2017। फोटो : साभार इंटरनेट 

नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज हो रही मतगणना में अब तक संसद और 11 राज्यों के मतों की गणना में राजग के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को 1389 वोट मिले हैं। इनका मत मूल्य अभी तक कुल 4,79,585 है। वहीं, प्रतिद्वंदी संप्रग उम्मीदवार मीरा कुमार को 576 वोट मिले हैं जिनका मूल्य 2,04,594 है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने यह जानकारी दी. चार राज्यों असम, अरणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और बिहार में कोविंद को 60683 मूल्य के वोट मिले जबकि मीरा कुमार को मिले वोटों का मूल्य 22941 है। कोविंद के राष्ट्रपति चुनाव में जीतने की संभावना है क्योंकि निर्वाचक कालेज में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को बहुमत प्राप्त है।

शाम पांच बजे तक आएगा परिणाम

राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम की औपचारिक घोषणा शाम पांच बजे होने की उम्मीद है। निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि लोकसभा के दोनों सदनों और 11 राज्यों की विधानसभा के 1965 वोटों की गिनती हुई जिनमें से कोविंद को 1389 और मीरा कुमार को 576 वोट मिले हैं।

इन चुनावों में निर्वाचन कॉलेज में संसद के दोनों सदस्यों के मत का कुल मूल्य 5,49,408 है तो सभी राज्यों के विधायकों का मत मूल्य 5,49,495 है. इस तरह कुल मतों का मूल्य 10,98,903 है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान गत 17 जुलाई को हुआ था। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

संबंधित खबर : राष्ट्रपति चुनाव : रायसीना की रेस में कौन मारेगा बाजी, आज होगा तय

संबंधित खबर : रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना लगभग तय, बस एक क्लिक में समझिए चुनाव का वोटिंग गणित

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News