‘दो नम्बर’ के कारोबारियों को GST से तकलीफ हो रही है : भाजपा महासचिव

Update: 2017-10-22 19:11 GMT
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 

इंदौर (भाषा)। माल और सेवा कर (GST) को देश के हित में बताते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि कर चोरी करने वाले कारोबारियों को नई कर प्रणाली से तकलीफ हो रही है।

विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, ''GST के विरोध में वे लोग ज्यादा जोर से चिल्ला रहे हैं, जो दो नम्बर का कारोबार (कर चोरी) करते हैं। ऐसे कारोबारियों को थोड़ी तकलीफ होनी भी चाहिये और उन्हें अब ईमानदारी से एक नम्बर का कारोबार शुरु कर देना चाहिये।''

भाजपा महासचिव ने दावा किया, ''एक नम्बर का व्यवसाय करने वाले ईमानदार कारोबारी GST से काफी खुश हैं।'' GST की विसंगतियों और जटिलताओं को लेकर स्थानीय कारोबारी जगत में विरोध है, इसे भांपते हुए विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे GST को लेकर पूरी दमदारी से पार्टी का पक्ष रखें।

ये भी पढ़ें:- गुजरात Live: पीएम मोदी ने रो-रो फेरी प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, कहा- यह अनमोल उपहार पूरे हिन्दुस्तान के लिए

उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार ने देश हित में जीएसटी लागू किया है। GST को लेकर सकारात्मक बातों के साथ थोड़ी-बहुत नकारात्मक बातें भी हो सकती हैं। लेकिन हमें आम लोगों के बीच छाती ठोककर GST के बारे में चर्चा करनी चाहिये।''

ये भी पढ़ें:- मोदी सरकार किसानों को देगी एक और झटका, बढ़ेंगी ट्रैक्टर की कीमतें

विजयवर्गीय ने कहा, ''आप (भाजपा कार्यकर्ता) आम लोगों को यह भी बतायें कि GST को लेकर जो फैसले किये गये हैं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने बूते किये गये निर्णय नहीं हैं। ये फैसले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई वाली GST परिषद सर्वानुमति से करती है। इस परिषद में देश की सभी राज्य सरकारों के वित्त मंत्री शामिल हैं।''

ये भी पढ़ें:- ICAR करेगा जैविक खेती में गौमूत्र के इस्तेमाल की संभावनाओं की तलाश

Similar News