पुलवामा हमला पीएम मोदी की विदेश नीति की विफलता का संकेत : कांग्रेस

Update: 2017-12-31 18:42 GMT
कांग्रेस।

नई दिल्ली (भाषा)। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ शिविर पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर आज सरकार की निंदा की और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की विफलता का संकेत है।

ये भी पढ़ें- पुलवामा में सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकी हमले में चार जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने यहां कहा कि बार-बार होने वाले ऐसे हमलों से संदेश जाता है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियां भारत से नहीं डरतीं। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव के वक्त मोदी कहते हैं कि भारत एक मजबूत राष्ट्र है, लेकिन संघर्ष विराम उल्लंघनों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें- आतंकियों ने जिसका घर जलाया वह कश्मीरी लड़का जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा का टॉपर बना : मोदी  

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की विफलता का संकेत है। देव ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि सरकार भारत के बाहरी और अंदरनी दुश्मनों को नाकाम करने के लिए ठोस कदम उठाएं। देश की सुरक्षा के लिए उनके द्वारा उठाये जाने वाले कदमों पर कांग्रेस उनका समर्थन करेगी।

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने ऐसा क्या कहा कि गुजरात के नाराज डिप्टी सीएम नितिन पटेल कार्यभार संभालने को हुए तैयार 

पुलवामा के अवंतिपुरा में दो सशस्त्र आतंकवादियों ने केंद्रीय सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 185वीं बटालियन पर हमला किया।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News