IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किए जाते हैं 65 फीसदी आरक्षित टिकट 

Update: 2017-12-20 15:36 GMT
पियूष गोयल।

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने आज बताया कि रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले 65 फीसदी यात्री IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं।

लोकसभा में सुखबीर सिंह जौनपुरिया के एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि ऑनलाइन टिकट बुक किए जाने के कारण आरक्षण काउंटरों का बोझ कम हुआ है। उन्होंने बताया कि देश भर में इस समय 3442 स्थानों पर दस हजार 137 यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) टर्मिनल हैं।

ये भी पढ़ें - भारतीय रेल: गार्ड की जगह लेगा ये उपकरण, रखेगा पूरी ट्रेन पर नजर

रेल मंत्री ने बताया कि रविवार एवं कुछ निश्चित छुट्टियों को छोड़कर पीआरएस काउंटर दो शिफ्टों में काम करते हैं। रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले 65 फीसदी यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं।

ये भी पढ़ें - अब एयरलाइंस और होटलों की तरह रेल किराये में भी मिलेगी छूट

Similar News