चीन में कारों को लेकर सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

Update: 2017-07-12 19:10 GMT
छह महीनों में यहां 90 लाख 38 हज़ार नए पंजीकरण हुए।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। चीन में मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी ने मंगलवार को यहां कारों की संख्या को लेकर आंकड़े ज़ारी किए हैं। इन आंकड़ों को देखकर ये पता चलता है कि कारों के पंजीकरण के मामले में भी चीन काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यहां साल 2017 की पहली छमाही में 90 लाख 38 हज़ार नई कारों का पंजीकरण कराया गया और इसके साथ ही यहां कुल कारों की संख्या 20 करोड़ 50 लाख तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : दुनिया की सबसे विशाल सैन्य क्षमता वाला चीन आधे से ज्यादा सैनिकों की करने जा रहा छुट्टी

ट्रैफिक मैनेजमेंट ब्यूरो के हवाले से शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया, जून के अतं तक चीन में 328 मिलियन (328000000) कार ड्राइवर थे। जून के आखिरी में मोटरवाहनों की संख्या 304 मिलियन (304000000) तक पहुंच गई थी व मोटर वीइकल के ड्राइवर्स 371 (371000000) मिलियन थे।

यह भी पढ़ें : पुर्तगाल में लगाया गया विश्व का पहला जल सौर ऊर्जा संयंत्र, 100 घरों को पूरे साल देगा बिजली

जानकारी के मुताबिक, 49 शहरों में 10 लाख प्रति शहर के हिसाब से कारें हैं व 23 शहरों में प्रति शहर 20 लाख कारें हैं। चीन में 168 मिलिनय (168000000) छोटी कारें हैं व 22.7 मिलियन (22000000) ट्रक हैं।

Similar News