नहीं रहा दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति

Update: 2017-08-13 10:33 GMT
दुनिया के सबसे बुगुर्ज व्यक्ति इस्राइल क्रस्टिाल का निधन। 

यरुशलम (एपी)। दोनों विश्व युद्ध देखने और यहूदी नरसंहार शिविर से जीवित बचने वाले दुनिया के सबसे बुगुर्ज व्यक्ति इस्राइल क्रस्टिाल का उनके 114वें जन्मदिन से महज कुछ महीने पहले निधन हो गया है। उनके परिवार ने उक्त जानकारी दी।

उनके पौत्र ओरेन क्रस्टिाल ने बताया कि इस्राइल का निधन शुक्रवार को हुआ। ओरेन ने एपी को बताया, उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है। वह हर साल अपनी जिन्दगी कुछ ऐसे जीते थे, जैसे दूसरे कई वर्षों में जी पाते हैं।'' पिछले वर्ष गिनीज वर्ल्ड रेकार्ड ने इस्राइल को हैफा स्थित उनके आवास पर दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का प्रमाणपत्र सौंपा था।

ये भी पढ़ें : सरकारें बदलीं पर नहीं थमीं बच्चों की मौतें

इस्राइल का जन्म 1903 में पोलैंड के जारनाव में एक रुढविादी यहूदी परिवार में हुआ था। ओरेन का कहना है कि प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इस्राइल पोलैंड में एक शराब तस्कर के साथ काम करते थे। नरसंहार में इस्राइल की पत्नी और दोनों बच्चे मारे गये। इस्राइल को जब दूसरे विश्वयुद्ध के बाद बचाया गया तो उनका वजन महज 37 किलोग्राम था।

ये भी पढ़ें : किसान क्रेडिट कार्ड ने बनाया किसानों को कर्ज़दार, यूपी में 79 लाख किसान परिवार कर्जदार

Similar News