अफगानिस्तान में भारत की मदद से बने सलमा डैम पर तालिबानी हमला, 10 अफगान सैनिकों की मौत

Update: 2017-06-25 18:42 GMT
सलमा डैम के समीप स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर हमले के बाद का एक दृश्य।

काबुल। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भारत की दोस्ती के प्रतीक सलमा बांध के नजदीक तालिबानी आतंकियों ने एक चेकपोस्ट पर हमला किया। इसमें कम से कम 10 अफगान सैनिक मारे गए हैं। भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा ने बताया कि हमलावरों का निशाना बांध नहीं था। हमला बांध से थोड़ी दूरी पर हुआ है। आपको बता दें कि अफगान-भारत की दोस्ती का प्रतीक सलमा बांध पिछले वर्ष बनाया गया था। यह पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में हेरात प्रांत के चिस्ती शरीफ जिले में हरी नदी पर स्थित जलविद्युत और सिंचाई बांध है।

अफगानिस्तान में बने भारत के दोस्ती का प्रतीक सलमा डैम।

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान पर अमेरिका के सबसे बड़े हमले की हामिद करज़ई ने की निंदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबानी लड़ाकों ने पहले चिश्ती जिले की एक चेक पोस्‍ट पर धावा बोला और वहां से सैनिकों के हथियार लूट ले गए। पश्चिमी हेरात प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता एलानी फरहाद ने कहा, ”सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार तालिबानी लड़ाके भी मारे गए।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

Similar News