यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 67 IPS अफसरों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

Update: 2017-05-17 19:13 GMT
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 67 IPS अफसरों के तबादले।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने एक साथ 67 अफसरों के तबादले कर ‌दिए हैं। इससे पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 25 अधिकारियों का तबादला किया गया था। मथुरा हत्याकांड के बाद कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे थे।

एसएन साबत एडीजी इलाहाबाद जोन, रमित शर्मा आईजी इलाहाबाद रेंज, केएस प्रताप कुमार आईजी डीजी मुख्यालय, भजनी राम मीणा आईजी रेलवे इलाहाबाद, एलवी एंटनी देव कुमार आईजी पीटीएस मुरादाबाद, आकाश कुलहरी एसपी पीटीसी मुरादाबाद, जोगेंद्र कुमार एसएसपी बरेली बने, जेके शुक्ला एसएसपी झांसी बने, आनंद कुलकर्णी एसएसपी इलाहाबाद, शलभ माथुर सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद, दिनेश कुमार पी. एसपी हमीरपुर, डी प्रदीप कुमार एसपी बागपत, सलमान ताज एसपी ललितपुर, राकेश प्रकाश सिंह एसपी महराजगंज, अखिलेश चौरसिया एसएसपी एटा, सौमित्र यादव एसपी रेलवे लखनऊ, डॉ. धर्मवीर एसपी रेलवे गोरखपुर, ओम प्रकाश सिंह एसपी रेलवे झांसी।

नीचे वीडियो में दिख रहे बदमाशों को पहचानते हैं तो पुलिस को करिए फोन

Full View

आगरा में 10 हजार रुपये लूटने के लिए पूर्व फौजी की हत्या

Similar News