एनटीपीसी अनपरा में भी हुआ हादसा, कोयले की आग से दो श्रमिक झुलसे 

Update: 2017-11-02 17:44 GMT
अनपरा तापीय परियोजना

अनपरा (सोनभद्र)। रायबरेली के ऊंचाहार में हुए हादसे को अभी एक दिन भी नहीं हुए, वहीं अनपरा तापीय परियोजना में दो मजदूर घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : एनटीपीसी हादसा : प्लांट के बाहर मजदूरों का बवाल, कर रहे प्रदर्शन

अनपरा तापीय परियोजना में कोयला मिक्सिंग मशीन में श्रमिक कार्य कर रहे थे, तभी अचानक कोयला मिक्सिंग मशीन में कटिंग करते समय जलता हुआ कोयला की से आग दो श्रमिकों पर गिरा, जिससे वहां काम कर रहे परवेज (30वर्ष) व प्रमोद (25वर्ष) बुरी तरह से झुलस गए। आनन फानन में दोनों श्रमिकों को अनपरा तापीय परियोजना के हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों श्रमिकों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

सपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रवि कुमार गोड़ बड़कू का कहना है कि सब कारखाने के अंदर की लापरवाही की वजह से यह घटना घटी है इसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी कारखाने अधिकारियों की है।

संबंधित खबरें -

एनटीपीसी हादसा : अधिकारी कहते हैं - आग मार रहा है तो घर जाओ, हम तुम्हारे पैसे काट लेंगे

एनटीपीसी हादसा : ब्वॉयलर की राख निकलने वाली पाइप में अचानक हुआ ब्लास्ट, और चारों ओर बिखर गईं लाशें

Similar News