झूठ बोलने और आरोप लगाने का लीगल सर्टिफिकेट है बीजेपी वालों के पास : अखिलेश यादव 

Update: 2017-06-12 20:46 GMT
अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा वाले किसी पर कुछ भी आरोप लगा सकते हैं। झूठ भी बोलते हैं, उनके पास इसका लीगल सर्टिफिकेट है।

ये भी पढ़ें- मिलावटी दूध प्लांट पर छापेमारी, प्लांट सीज

सोमवार को अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी कार्यालय में डॉ. लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने एंटी रोमियो अभियान चलाया फिर उसका नाम बदल दिया। अगर आंकड़े उठाकर देख लिए जाएँ तो अभियान के तहत सबसे अधिक रोमियों गोरखपुर में ही पकड़े गए।

ये भी पढ़ें- गाज़ियाबाद के युवक ने बनाया स्मार्ट डस्टबिन, कूड़ा भरते ही आ जाएगा मैसेज

आगरा से लखनऊ तक बने एक्सप्रेस-वे की जांच के बाबत उन्होंने स्पष्ट किया कि आठ जगह सड़क खुदवाई गई, लेकिन कुछ नहीं निकला। कुछ दिनों बाद इसकी रिपोर्ट भी आ जायेगी। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में जुटने को कहा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News