14 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगी आंगनबाड़ी महिलाएं

Update: 2017-12-11 18:11 GMT
बाराबंकी में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी आंगनबाड़ी महिलाएं। फोटो: सतीश कश्यप

सतीश कश्यप, गाँव कनेक्शन

बाराबंकी। अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला रोकने के मामले में गिरफ्तार हुईं बाराबंकी के महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष पर बीते 51 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संघ की महिलाओं ने अब विधानसभा के सामने आंदोलन कर घेराव करने की चेतावनी दी है।

जल्द से जल्द रिहा किया जाए

बाराबंकी जिला मुख्यालय स्थित गन्ना संस्थान परिसर में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलेभर की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पिछले 51 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं। संघ की जिलाध्यक्ष मनीषा कनौजिया ने अपना दर्द बयां कर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, “धरना प्रदर्शन करते हुए आज इक्यावन दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई है। हमारी मांग है कि नीतू सिंह समेत हमारी चार बहनों को देशद्रोह जैसी संगीन धारा लगाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, यह सही नहीं है और उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए।“

जारी रहेगा आंदोलन

उन्होंने कहा, ”14 दिसंबर को विधानसभा के सामने आंदोलन कर घेराव किया जाएगा और ये आंदोलन तबतक चलता रहेगा, जबतक सीतापुर की जिलाध्यक्ष नीतू सिंह को सभी धाराओं से मुक्त न कर दिया जाए।“

यह भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी है नए ज़माने की फसल : पैसा लगाइए, पैसा कमाइए

कौन लंबी उम्र जीता है, गाँव या शहर के लोग ?

Similar News