दोबारा कब्जे से कैसे बचाएगा एंटी भू-माफिया अभियान

Update: 2018-04-27 15:09 GMT
अवैध कब्जा खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश में एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का किया गया है गठन।

लखनऊ। एंटी भू-माफिया अभियान के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में राजस्व अधिकारियों ने काफी मेहनत कर भू –माफिया के चंगुल से लाखों बीघा जमींन मुक्त करा ली, लेकिन प्रश्न यह है कि क्या एंटी भू-माफिया अभियान के तहत जो जमीनें खाली कराई गई हैं, उन पर दोबारा कब्ज़ा न हो, क्या इसके लिए कोई ठोस रणनीति है।

यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील के ग्राम पंचायत अल्दमपुर के प्रधान अतुल शुक्ला बताते हैं, “हमारे ग्राम पंचायत में आज भी कागजों पर लगभग 350 बीघे की सौतल झील है, मगर वहां झील नहीं, बल्कि खाली मैदान है। सपा सरकार के दौरान अखिलेश यादव के आदेश पर इसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, एंटी भू-माफिया अभियान के तहत इस झील से बार –बार अतिक्रमण हटाया गया, मगर झील का निर्माण न शुरू होने से आस-पास के गाँवों के किसान इस पर फिर से खेती शुरू कर देते हैं।“

भू-माफिया द्वारा सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायतों को देखते हुए सरकार एंटी भू -माफिया पोर्टल चला रही है, जिस पर उत्तर प्रदेश के नागरिक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं, एंटी भू -माफियापोर्टल पर अप्रैल 2018 तक 1,50,093 शिकायतें दर्ज की गईं,जिनमें 1,46,850 शिकायतों का निस्तारण किया गया है।

  • उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद् के उपभूमि व्यवस्था आयुक्त भीष्म लाल वर्मा बताते हैं, “एंटी भू-माफिया अभियान केतहत अब तक प्रदेश में 53,551.75 हेक्टेयर ( 642800 बीघा ) जमीन भू-माफिया के चंगुल से अतिक्रमण मुक्त कराई गईहै, साथ ही प्रदेश में 17174 राजस्व वाद ,357 सिविल वाद और 2150 पुलिस एफआईआर दर्ज कराई है।“

ये भी पढ़ें- अब ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पंचायतों को बदलने की कवायद में योगी सरकार

भीष्मलाल वर्मा आगे बताते हैं, “वन विभाग द्वारा 1180 हेक्टेयर,नगर विकास विभाग द्वारा 76 हेक्टेयर लोक निर्माणद्वारा 66.62 हेक्टयर ,सिचाई जल संसाधन विभाग द्वारा 2195 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई है।

यूपी के ये 10 जिले एंटी भू-माफिया अभियान में रहे अव्वल

एंटी भू –माफिया आभियान के तहत अवैध कब्जे हटाने में उत्तर प्रदेश में बरेली जनपद प्रथम स्थान पर है, बरेली में सर्वाधिक 9068,खीरी जनपद में 4648,बाराबंकी में 2681 ,वाराणसी में 2511,सहारनपुर में 1894 ,इलाहाबाद में 1787, सिद्दार्थ नगर में 1818, बुलंद शहर में 1422, बिजनौर में 1360 अवैध कब्जे हटाए गए, वहीं संत कबीर नगर, बलिया, महाराजगंज, गाजीपुर, बांदा, सोनभद्र, गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर, अमरोहा, फैजाबाद अवैध कब्जे हटाने के मामले मेंप्रदेश में फिसड्डी रहे।

एंटी भू –माफिया के तहत प्रदेश में 2198 भू-माफिया चिन्हित

पुलिस /गृह विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, एंटी भू माफिया अभियान में अब तक उत्तर प्रदेश में 2198 भू-माफियाचिन्हित किये गये हैं, अवैध कब्जो के मामले में 4 लोगों पर एनएसए एक्ट, 52 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट और 280 लोगोंपर गुंडा एक्ट कार्यवाही की गयी है और प्रदेश से अब 2304 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

ये भी पढ़ें- कब होगा भुगतान ? गन्ना किसानों के घर टली शादियां, नहीं करा पा रहे इलाज 

मिल रही हैं दोबारा कब्जे की शिकायतें: डीएम खीरी

एंटी भूमाफिया अभियान में पूरे उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जे हटाने के मामले में दूसरे नम्बर पर आए जनपद खीरी के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह बताते हैं, "गाँवों में चकरोड खलिहान खेल मैदान की जमींन को ग्राम पंचायत कीकार्ययोजना में शामिल कराकर उनका निर्माण कराया जाएगा,इन सब प्रयासों के बावजूद दोबारा अतिक्रमण की कुछशिकायते आई हैं, उनका निराकरण किया जा रहा है, साथ ही सभी सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की येजिम्मेदारी रहेगी कि वो अपने क्षेत्र में दुबारा अतिक्रमण न होने दें।" शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया, “जिन जमीनों कोअतिक्रमण मुक्त कराया गया है, उन पर दोबारा कब्जे न हो, इसके लिए जो जमीनें हमने वन विभाग की मुक्त कराई हैं।उन पर हम पौधे लगवा रहे हैं, ऐसे ही सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग की जमींन को भी सुरक्षित करने के लिए प्लान है।“

Full View

ये भी पढ़ें- कुशीनगर में 13 घर कल रात सूने थे, आ अगले हादसे का इंतजार करें…

ये भी पढ़ें- अगर आपका बच्चा वैन में स्कूल जाता है, तो इन बातों पर जरूर ध्यान दें, वह सुरक्षित रहेगा

Similar News