इजराइल के प्रधानमंत्री आज करेंगे ताजमहल का दीदार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Update: 2018-01-16 10:42 GMT
साभार: इंटरनेट।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिनी नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ मंगलवार को ताजमहल का दीदार करेंगे। बेंजामिन नेतन्याहू सुबह करीब 10.20 से लेकर 12.30 तक ताजमहल में वक्त गुजारेंगे। इस दौरान आम पर्यटकों को ताज में जाने की मनाही होगी। उनके स्वागत में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लंच देंगे।

इजराइली प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ताज नगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। जगह-जगह फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के लिये 27 थानों की पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आगरा दौरे के बाद नेतन्याहू शाम को दिल्ली वापस लौट जाएंगे।

ये भी पढ़ें- ताजमहल का दीदार होगा और भी महंगा, लोग बोलें - ‘सुविधाएं बढ़ें, प्रवेश शुल्क नहीं’

इजराइली प्रधानमंत्री करेंगे 'रायसीना संवाद' का उद्घाटन

आगरा से लौट कर शाम को दिल्ली में भू- राजनीतिक सम्मेलन 'रायसीना संवाद' के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में 90 देशों के 150 से ज्यादा वक्ता और 550 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी 3 दिन के इस कार्यक्रम के उद्घाटन पर मौजूद रहेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- ताजमहल से लेकर अजंता की गुफाओं तक, जानिए किससे कितनी कमाई

ताजमहल के पास बहुमंजिला पार्किंग गिराने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Similar News