योगी ने किया BRD अस्पताल का दौरा, कहा- मृत बच्चों पर मेरी पीड़ा कोई नहीं समझ सकता

Update: 2017-08-13 14:28 GMT
BRD अस्पताल पहुंचे योगी आदित्यनाथ।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ गोरखपुर के BRD अस्पताल का दौरा किया, जहां एक सप्‍ताह के भीतर दिमागी बुखार और कथित रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से 63 बच्चों की मौत हो गई थी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री योगी के साथ खास तौर से अस्पताल के इन्सेफलाइटिस वार्ड को देखने गए।

योगी अस्पताल का दौरा करने का बाद प्रेस कांफेंस में कहा, ‘‘ मृत बच्चों पर मेरी पीड़ा कोई नहीं समझ सकता, मैंने 1996-97 से इस लड़ाई को लड़ रहा था।’’

ये भी पढ़ें : सरकारें बदलीं पर नहीं थमीं बच्चों की मौतें

Full View

नड्डा और मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मरीजों को देखा और डाक्टरों से बातचीत की। दोनों ने अस्पताल में आक्सीजन की आपूर्ति के इंतजामों के साथ ही वहां अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। नड्डा और योगी के साथ राज्य के शिक्षा चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन और मुख्य सचिव भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : यूपी की आधे से ज्यादा आबादी हर साल होती बीमार, केवल सरकारी अस्पतालों में 11 करोड़ मरीज

Similar News