यूपी : अवैध खनन रोकने में कोताही बरतने पर चार थानाध्यक्ष निलंबित 

Update: 2017-10-29 18:52 GMT
फाइल फोटो 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन पर रोक न कर पाने, अवैध खनन रोकने में कोताही बरतने के लिए चार थानाध्यक्षों एवं दो खान निरीक्षकों को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए है।

ये भी पढ़ें-आईपीएस की मार्मिक पोस्ट- ‘उसकी किसी ने नहीं सुनी क्योंकि वो गरीबी रेखा के अंतिम पायदान पर है’

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यूपी मुख्यमंत्री ने जिला गोंडा के जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार सिंह एवं जनपद मऊ के जिलाधिकारी श्री रिशिरेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित कुमार सिंह को अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण न करने पर चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें-मन की बात : पीएम मोदी ने दिया ‘खादी फॉर ट्रांसफॉरमेशन’ का नारा, पढ़ें 10 खास बातें

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जनपद गोंडा की तहसील कर्नलगंज के उप जिलाधिकारी श्री नन्हेलाल एवं क्षेत्राधिकारी श्री कृष्ण चंद्र सिंह तथा तहसील तरबगंज के उप जिलाधिकारी श्री अमरेश मौर्या एवं क्षेत्राधिकारी श्री ब्रम्ह सिंह तथा जनपद मऊ की तहसील सदर के उप जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी श्री राजकुमार के विरुद्ध विभागीय कार्र्वायी करने के निर्देश भी दिए है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News