आजमगढ़ : शराब से मौत मामले में आठ गिरफ्तार, एक हजार लीटर शराब जब्त 

Update: 2017-07-08 20:34 GMT
देशी शराब। फोटो : साभार इंटरनेट

आजमगढ़ (भाषा)। सगड़ी तहसील में रौनापार थानाक्षेत्र के केवटहिया गांव में जहरीली शराब और ताड़ी के सेवन से सात लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने भाषा को फोन पर बताया कि शराब और ताड़ी के अत्यधिक सेवन से सात लोगों की मौत होने का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आज आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया व लगभग 1000 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी।

संबंधित खबर : आजमगढ़ शराब कांड : मुख्यमंत्री जी सिर्फ पुलिस पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा ?

साहनी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र और आसपास के इलाकों में हुई मौतों के सभी मामलों में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि मौत जहरीली शराब और ताड़ी पीने से हुई या किसी अन्य वजह से। करीब दर्जन भर लोगों का इलाज विभिन्न चिकित्सालयों में चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इसके बाद तीन पुलिसकर्मियों और आबकारी के छह कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News