दो दिनों के दौरे पर लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह  

Update: 2017-09-04 14:04 GMT
लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचें राजनाथ सिंह  

लखनऊ। आज अपने दो दिवसीय दौरे पर तकरीबन डेढ़ बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह, जिनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया। 4 सितम्बर से शुरू हो रहा है गृहमंत्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय लखनऊ दौरा जिसमें वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

गृह मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार 4 सितंबर को दोपहर 1 बजे वह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद 1.30 बजे सशस्त्र सीमा बल लखनऊ में पृथक पारिवारिक आवास परिसर का उद्घाटन करेंगे। ये परिसर शहीद पथ पर गोमती नदी के किनारे और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास बनाया गया है।

ये भी पढ़ें-यूपी : फैजाबाद में गिरी प्राइमरी पाठशाला की दीवार, एक बच्चे की हुयी मौत

इसके बाद गृह मंत्री 4.30 बजे पर्यटन भवन में 'नया भारत करके रहेंगे' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। फिर शाम 5.30 बजे रेजिडेंटल वेलफेयर का तुलसी गंगा मंडप में कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगें। 5 सितंबर को गृह मंत्री राक्नाथ सिंह लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में लखनऊ मेट्रो उद्घाटन होगा। उद्घाटन के बाद 5 सितंबर को दोपहर 1 बजे गृह मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें-फर्रुखाबाद में गोरखपुर जैसी घटना, ऑक्सीजन और दवा की कमी से 49 बच्चों की मौत

एसएसबी लखनऊ के सहायक प्रचार अधिकारी आर के सिंह ने गाँव कनेक्शन को बताया कि सशस्त्र सीमा बल लखनऊ में पृथक पारिवारिक आवास परिसर जोकि शहीद पथ पर गोमती नदी के किनारे और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास बनाया गया है। जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृहमंत्री जी के द्वारा 4 सितंबर को दोपहर डेढ़ बजे बजे किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि भारत में ग्यारह राज्यों में से उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने सबसे पहले एस.एस.बी. हाउस बना कर तैयार किया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News