‘निकाय चुनाव में भी जनता भाजपा के साथ’

Update: 2017-11-18 21:55 GMT
बाराबंकी के बेलहरा में जनसभा के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का स्वागत करते भाजपा नेता।

बेलहरा (बाराबंकी)। “सपा मुखिया अखिलेश यादव कहते हैं कि भाजपा निकाय चुनाव में भी कूद गई है, पर हम उनसे कहना चाहते हैं कि भाजपा हर एक चुनाव को गम्भीरता से लेती है, इसलिए जनता जनारदन भाजपा को गम्भीरता से लेते हुए पूर्ण बहुमत देती है।“ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने यह बात बाराबंकी में एक जनसभा के दौरान कहीं।

उपमुख्यमंत्री ने कस्बा बेलहरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जनता ने ही केन्द्र के ताले की चाभी और राज्य के ताले की चाभी भाजपा को दी है और अब हमें पूर्ण विश्वास है कि यही जनता हमारे निकाय चुनाव में फिर से पूर्ण बहुमत से विजय बनायेगी।“

बता दें कि बाराबंकी के नए बेलहरा क्षेत्र में पहली बार नगर निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। भाजपा ने इस क्षेत्र से मीना मौर्या को उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया है।

बेलहरा से भाजपा प्रत्याशी मीना मौर्या के घर भी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा, “इस विशाल जनसमूह को देखकर मुझे उम्मीद ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि कमल खिलने से कोई नहीं रोक सकता। विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है, मुझे नहीं पता की चुनाव मैदान में कौन है चाहे वो सपा का हो, बसपा का हो या कांग्रेस का आप सब सब जानते हैं कि किसी का उद्देश्य भ्रष्टाचार करना है तो किसी का गुंडागर्दी पर भाजपा का उद्देश्य आपकी नगर पालिका व नगर पंचायत का विकास करना है।“

उन्होंने आगे कहा, “चाहे अच्छी सड़कें बनवाना हो या अच्छी शिक्षा हो या आपके नगर को लाइटों से चमकाना हो, ये सब भाजपा के विकास का लक्ष्य है, जब हम कहीं स्वच्छ भारत बनाने की बात करते हैं तो उसमें बाराबंकी जिला कहीं अछूता नहीं है। यहां की जनता को रहने के लिए घर और हर घर में शौचालय जैसी व्यवस्था देकर स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया है।“

इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, रामनगर विधायक शरद अवस्थी, दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा, जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा आदि लोगों ने भी सभा को संबोधित कियाl

यह भी पढ़ें: दिव्यांग गरीब बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे एसओ साहब...

Similar News