अगले सत्र से यूपी बोर्ड परीक्षा में एनसीईआरटी पैटर्न लागू करेगी सरकार

Update: 2017-10-14 08:56 GMT
गाँव कनेक्शन

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा में बड़ा बदलाव करने जा रही है। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अगले सत्र से यूपी बोर्ड की परीक्षा में एनसीईआरटी पैटर्न लागू होगा। इसमें यूपी बोर्ड 30 प्रतिशत अपना और 70 प्रतिशत एनसीआरटी का पैटर्न रखेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि सीबीएसई में पढ़ने वाले बच्चों और यूपी बोर्ड से पढ़ने वाले बच्चों के बीच असमानता न रहे। उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया, "इस बार बोर्ड परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं।’

बोर्ड परीक्षा में किए जाएंगे ये बदलाव

  • इस बार बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी।
  • दीपावली से पहले यूपी बोर्ड की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।
  • इस बार सरकारी स्कूलों को छोड़कर उन प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे।
  • इस बार परीक्षा केंद्र पहले से कम होंगे। परीक्षा एक महीने के अंदर पूरी कराई जाएगी। इसे नकलविहीन कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी।
  • इस दौरान किसी भी स्कूल के मैनेजमेंट बोर्ड के मेंबर को केंद्र के 200 मीटर दायरे से दूर रहना होगा। किसी को परीक्षा केंद्र पर आने की परमिशन नहीं होगी।

संबंधित खबर :- Video : यूपी बोर्ड में इस बार स्वकेन्द्र परीक्षा नहीं

अगर नकल पकड़ी गई तो स्कूल पर होगी कार्रवाई

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि नकल पकड़ी गई तो उस स्कूल के परीक्षा केंद्र की मान्यता पर उचित निर्णय लेकर कार्रवाई की जाएगी। नकल माफियों को चिन्हित करने का कार्य भी किया जा रहा है। ताकि उन पर नकेल कसकर कड़ी कार्रवाई समय से की जा सके।

संबंधित खबर :- यूपी बोर्ड के टॉपरों की कापियां होंगी सार्वजनिक

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की कहानी फिल्म की पटकथा से कम नहीं

Full View

Similar News