सड़क खोदकर ठेकेदार गायब, राहगीरों को हो रही परेशानी

Update: 2017-04-21 15:35 GMT
ख़राब सड़क से लोग परेशान। 

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। गाँव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनेगी ये जानकर ग्रामीण बहुत खुश हुए पर उन्हें ये नहीं पता था की ये सड़क उनके लिए मुसीबत का सबब बन जाएगी। लखनऊ जनपद मुख्यालय से 51 किमी दूर स्थित ग्राम मानपुर से ग्राम पंचायत जमखनवा को जाने वाली मुख्य सड़क ग्राम भेड़िया, दुघरा, अचलपुर,खानीपुर,रूपपुर,फत्तेपुर,नकरहा ,जमुनीपुर ,जनसोपुर बीरसिंहपुर समेत दर्जनों गावों को जोड़ती हैं। इस सड़क पर प्रतिदिन 40 हजार से ज्यादा लोगो का आवागमन है। विभाग ने आधा अधूरा काम छोड़ दिया है, जिससे यहां से गुजरने वालों लोगों को सम्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ग्राम जमखनवा के आदित्य प्रकाश मिश्र (32 वर्ष)ने बताया, ‘इस सड़क का निर्माण 21 फरवरी को शुरू हुआ था। एक महीने काम चला। विभाग द्वारा दो किमी सड़क खोद दी गयी। सड़क पर सफ़ेद पत्थर बिछा दिए गए तथा आधा किमी सड़क और खोद दी गयी। पिछले एक महीने से सड़क का काम रोक दिया गया। जिसके चलते रास्ता बिलकुल बंद हो गया है। गाँव जाने के लिए इटौंजा से दुघरा अकड़रिया होते हुए गाव जाना पड़ रहा है।’

ठेका प्रतापगढ़ के प्रकाश कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। काम में विलंब होने के कारण ठेकेदार को कई नोटिस दी गयी है। 15 दिन का समय दिया गया है। काम समय से न होने पर इन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
विजय कनोजिया, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग

रूपपुर निवासी राजू यादव (45वर्ष) पेशे से दूधिया हैं। डेली बाइक से छह केन दूध ले जाते हैं। राजू का कहना है, ‘एक महीने से रोज कुंवरपुर गाँव होकर जाना पड़ रहा है। डेली 20 किमी का सफर बढ़ गया है।’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News