सरकार के आदेश को नज़रंदाज़ कर ज़मीन पर कर लिया अवैध कब्जा

Update: 2017-04-25 14:04 GMT
दबंग द्वारा ज़मीन पर किया गया कब्जा।

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दे रखे हैं। इसके बावजूद सरकारी जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं। मलिहाबाद तहसील के ग्राम सभा राजस्व फतेहपुर (बलदेवखेड़ा) में सरकारी जमीन पर रहीमाबाद निवासी मुन्ना कश्यप ने अवैध कब्जा कर इसमें यूकेलिप्टस के पेड़ लगा दिए हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस बारे में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सरनाम सिंह ने बताया, “हमने उपजिला अधिकारी नीता यादव से शिकायत की थी, उन्होंने नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर हो रहे अवैध कब्ज़े को रुकवाया था इसकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दी गई थी।

लेकिन उसी जमीन पर कुछ दिन बाद यूकेलिप्टस के पेड़ लगाकर कब्जा कर लिया गया।” इस बारे में उपजिलाधिकारी नीलम ने कहा, “शिकायत मिलने पर तत्काल जांच कर कार्रवाई कराऊंगी।” वहीं ग्राम प्रधान पंकज गुप्ता ने बताया कि ये बात मेरे संज्ञान में नहीं है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News