बड़ी ख़बर : कानपुर नगर में दो पक्षों के बीच तनाव , ताजिए के जुलूस को लेकर हुआ विवाद 

Update: 2017-10-01 19:47 GMT
तनाव के बीच भींड द्वारा कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया 

कानपुर। कानपुर नगर के जूही परम पुरवा के झंडा वाला चौराहा में दो पक्षों में तनाव की खबर आने से प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए।

ताजा जानकारी के मुताबिक़ ताजिए का जुलूस हर वर्ष झंडे वाले चौराहे तक जाता था लेकिन इस वर्ष लोगों ने उससे आगे बढ़ने की कोशिश की तो दूसरे समुदाय के लोगों ने जुलूस को रोका।

मिली जानकारी के मुताबिक जूही और कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बवाल में तीन लोग घायल हुए है, जब कि दो कारों ओर चार बाइकों में आग लगाई गयी | हालात काबू करने के लिए DGP मुख्यालय से अतिरिक्त फ़ोर्स भेजी गई| एक कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरआरएफ की कानपुर और भेजी गई|

कानपुर में फैली हिंसा पर adg lo का बयान,

निर्धारित रूट से आगे बढ़ने के चलते हुए बवाल

मोहर्रम का जुलूस झंडा चौराहे से मुड़ने के बजाए आगे बढ़ा था

आगे मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम के चलते हुआ पथराव

पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठी चार्ज ओर हवाई फायरिंग की

दोनो ओर से हुआ पथराव, आगजनी की गई, 5 बाइक, 2 चार पहिया वाहन में लगाई गयी आग

उपद्रवियों को चिंहित कर होगी कार्रवाई, दर्ज होगी एफ.आई.आर.

हालात काबू में, मौके पर 2 कंपनी पैरा मिलट्री फ़ोर्स भेजी गई

हालात काबू में,लेकिन तनाव बरकरार,पुलिस गश्त जारी है

Adg lo आनंद कुमार ने दी जानकारी।

घटना के बाद कानपुर नगर के जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और डीआईजी सोनिया सिंह मौके पर पहुँच गए साथ ही लोगों को समझाने का प्रयास भी किया। खबर लिखने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।

यूपी : बाराबंकी के बेलहरा में मूर्ति जुलूस के रास्ते को लेकर तनाव, पुलिस मौके पर

Similar News