इलाहाबाद: एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा, एक ही ट्रैक पर आ गई तीन ट्रेनें

Update: 2017-09-26 14:18 GMT
इलाहाबाद में मंगलवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में मंगलवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। मंगलवार को इलाहाबाद के नजदीक एक ही ट्रैक पर दुरंतो एक्सप्रेस, हातिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और महाबोधी एक्सप्रेस सभी एक ट्रैक पर आ गईं।

यह पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 12 घंटे में एक ही जगह पर दो बार पटरी से उतरी ट्रेन

गनीमत यह रही कि इस गलती को वक्त रहते ही पकड़ लिया गया और एक बार फिर बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- उन्नाव: ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा शुद्ध जल

सीतापुर में भी उतरी थी ट्रेन

इससे पहले 19 सितंबर को यूपी के सीतापुर में 54322 बालामऊ-बुढवल पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई थी। ट्रेन बुढ़वल से चलकर बालामऊ जा रही थी। ट्रेन डिरेल की घटना शहर के बस स्टॉप के करीब पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग पर हुई। सीतापुर कैंट स्टेशन से चलकर कुछ ही दूर पर पहुंची थी तभी पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन के इंजन के दो पहिये पटरी से उतर गए थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News