यूपी के तीन और शहरों को मिली स्वाट टीम

Update: 2017-12-17 15:10 GMT
फोटो साभार: इंटरनेट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्पेशल ऑपरेशन के लिए बनाई गई स्वाट (स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिस) टीम को यूपी एटीएस की स्पॉट (स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम) ने ट्रेनिंग दी है। ट्रेनिंग के तहत उन्हें स्पेशल ऑपरेशन डील करने के तरीके सिखाए गए हैं। यह टीम उत्तर प्रदेश के तीन जिले मुरादाबाद, मथुरा और मिर्जापुर को मिलेंगे।

यह जवान फौरन करेंगे कार्रवाई

आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया, “एनएसजी के तर्ज पर यूपी एटीएस ने मुरादाबाद, मथुरा और मिर्जापुर पुलिस की ट्रेनिंग दी गई है। आतंकी हमले या गंभीर आपराधिक घटना के समय फौरन यह जवान कार्रवाई करेंगे।“ आगे बताया, “खतरनाक ऑपरेशंस, आतंकी घटनाओं और गंभीर अपराध के दौरान उनसे निपटने के लिए जिलों की स्वाट को और अधिक व्यवसायिक रूप से दक्ष बनाया गया है। इसके लिए लखनऊ के अमौसी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा कराया गया है।“

अन्य जिलों में किया जाएगा तैनात

आतंकियों और अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही उत्तर प्रदेश आतंक निरोधी दस्ता (यूपीएटीएस) के सामने अब किसी भी आतंकी या संदिग्ध का टिक पाना संभव नहीं है। एटीएस अब एक बड़ी कमांडो यूनिट बनाने जा रही है। इसके लिए एटीएस ने आईजी असीम अरुण के नेतृत्व में एनएसजी के तर्ज पर स्पेशल पुलिस टीम (स्पॉट) का गठन शुरू कर दिया है, जिसके तहत जिलों में स्वाट टीम प्रदान की गई है। पुलिस के स्पेशल कमांडो की स्पॉट टीम तैयार कर सूबे के अन्य जिलों मे तैनात कर दिया जायेगा।

बिना समय गंवाए करेगी कार्रवाई

आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया, “किसी आतंकी हमले से निपटने या गंभीर आपराधिक घटना के समय यह टीम कोई भी कठिन ऑपरेशन कर आतंकी को पकड़ने, अपहृत को बचाने समेत बड़ी घटनाएं रोकने में काम आएगी। इसमें स्पेशल ट्रेनिंग हासिल कर चुके कमांडो को लगाया जाएगा। किसी भी घटना के समय यह टीम बिना समय गंवाए अपना ऑपरेशन शुरू कर देगी।“

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता का दावा - गुजरात में हार रही है हमारी पार्टी

यूपी: 11 साल बाद पीएसी दिवस पर पहुंचे मुख्यमंत्री, जवानों को दी शुभकामनाएं

कन्नौज एसडीएम की पहल: अब ईंट भट्टों व ढाबों पर भी बनेंगे शौचालय

Similar News