शाहजहांपुर : अब रेल में आरक्षण करवाने के लिए नहीं दौड़ना होगा शहर

Update: 2017-06-01 17:02 GMT
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज ने रोज़ा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण विंडो का उद्घाटन किया। 

शाहजहांपुर। रोज़ा में रहने वाले लोगों को रेलवे में आरक्षण करवाने के लिए अब शाहजहाँपुर दौड़ना नहीं पड़ेगा क्योकि अब रोज़ा रेलवे स्टेशन पर ही आरक्षण विंडो खुल गई है जिस से वहाँ रह रहे लोगो को परेशानी का सामना नहीं करना होगा।

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज ने रोज़ा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण विंडो का उद्घाटन किया। रोज़ा रेलवे स्टेशन पर बने आरक्षण विंडो के मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज ने कहा, ''रोज़ा रेलवे का व्यापार हब के रूप में सामने आया है। यहां से रेलवे में व्यापारियों के माल की लोडिंग-डाऊन लोडिंग से रेलवे को बड़ी तादात में राजस्व की प्राप्ति होती है। रेलवे ने इसको ध्यान में रखते हुए यहाँ के लोगो को सुविधा देते हुए आरक्षण विंडो को खोलकर यात्रियों को सुविधा देने का काम किया है।''

ये भी पढ़ें : शाहजहांपुर: जल्द ही सूखे तालाब में दिखेगा पानी

यहाँ पर मौजूद हेड टीटीई नरेंद त्यागी ने बताया, ''रोज़ा के लोगो को कोई भी आरक्षण करवाना होता था तो उस के लिए उन्हें शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन जाना होता था जो यहाँ से करीब 10 किलोमीटर पड़ता था या किसी प्राइवेट वयक्ति से आरक्षण करवाना पड़ता था जिस का वो मन माफिक चार्ज माँगता था जिस कारण यहाँ रह रहे लोगो को कॉफी दिक्कत होती थी जो अब नहीं होगी।'' रोज़ा की आदर्श नगर कालोनी में रह रहे 37 वर्ष के पवन यादव ने बताया, ''अब हम लोगों को रेलवे रिजर्वेशन के लिए 10 किलोमीटर नहीं जाना होगा। ये सरकार की एक अच्छी पहल है।''

ये भी पढ़ें : शाहजहांपुर: बसअड्डे पर शौचालय न होने से महिला यात्री परेशान

इस मौके पर मौजूद रेलवे के डीआरएम से पूछने पर उन्होंने बताया, ''रेलवे की खाली जमीन पर पर्यटक की दृष्टि से एक पार्क का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें शहीदों से सम्बंधित चीजें होगी। जिसकी बजह से यह शहर जाना जाता है। जिले में जितनी भी रेलवे की जमीन है उस पर से अबैध कब्जे हटवाकर उनको रेलवे के कार्य हेतु प्रयोग किया जाएगा।''

ये भी पढ़ें :
शाहजहांपुर की गीता बनना चाहती हैं पीटी ऊषा

इस बीच केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज ने सम्बोधित बताया, शहर की सबसे बड़ी समस्या रिंग रोड़ को लेकर रही है उसके लिये उन्होंने 56 एकड़ रेलवे की जमीन पर रिंग रोड़ की स्वीकृति रेलवे के पास भेजी थी, जिसकी स्वीकृति रेलवे उन दे दी है। और जल्द ही रिंग रोड़ का कार्य शुरू करवा दिया जायेगा जिस से रोज़ा से लेकर शाहजहाँपुर तक रहने वालो को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी और जब तक कार्य होगा तो जनपद के मजदूरो को भी रोजगर मिलेगा।''

उन्होंने कहा, ''शहर में गांधी भवन के अतिरिक्त कोई आटोडोरियम नही है,जिसके लिए उन्होंने बहादुरगंज में पड़ी 18 एकड़ रेलवे की जमीन को चयनित कर लिया है और वहां एक भव्य आटोडोरियम भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसका किराया रेलवे लिया करेगा। और जिले के लोग उसमें कोई कार्यक्रम आदि के लिए उपलब्ध रहेगा। तथा रोज़ा के कई लोगों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत अभिनन्दन किया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News