यूपी बोर्ड परीक्षा: एक दिन पहले ही लिख गईं थीं कॉपियां, परीक्षक और प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट

Update: 2018-01-09 21:29 GMT
माया देवी इंटर कॉलेज में एसडीएम, डीआईओएस और तहसीलदार ने मारा छापा। -फाइल फोटो

कन्नौज। एक दिन पहले प्रैक्टिकल और नकल कराने के मामले में डीआईओएस ने लखनऊ के परीक्षक और प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे दूसरे कॉलेजों में खलबली मच गई है।

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा: एक दिन पहले ही लिख गईं प्रैक्टिकल की कॉपियां 

डीआईओएस विमलेश विजयश्री ने बताया, ‘‘मायादेवी इंटर कॉलेज शिवावाजीनगर कन्नौज के प्रधानाचार्य योगेंद्र पाल और एनीविसेंट हायर सेकेंड्री स्कूल गोमती नगर लखनऊ से आने वाले परीक्षक अशोक यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब पुलिस ही आगे की कार्रवाई करेगी।’’

नौ जनवरी को एसडीएम सदर शालिनी प्रभाकर को सूचना मिली थी कि माया देवी इंटर कॉलेज में एक दिन पहले इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान का प्रैक्टिकल कराया जा रहा है। एग्जामनर भी नहीं आए हैं। उसी के तहत उन्होंने डीआईओएस और तहसीलदार सदर ऋषिकांत राजवंशी को लेकर कॉलेज में छापा मारा था। मौके पर बच्चे प्रैक्टिकल देते ही नहीं नकल करते भी पकड़े गए।

सभी कॉलेजों को नोटिस जारी किया गया है। कन्नौज सदर तहसील क्षेत्र में 80 कॉलेज हैं। उसमें पूछा गया कि उनके यहां किस-किस तारीख में कौन-कौन से प्रैक्टिकल हैं। कार्यालय में सूचना भेजने के बाबत नोटिस जारी किया गया है। इससे कॉलेजों में अचानक टीम भेजकर चेकिंग भी कराई जा सकेगी
शालिनी प्रभाकर एसडीएम सदर- कन्नौज

एसडीएम ने बताया, ‘‘सभी कॉपियां एक जैसी लिखीं हुई थीं। शायद बोल-बोलकर नकल कराई गई होगी। सभी कॉपियां सील कर दी गई थीं।’’

ये भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में केन्द्रों को लेकर इस बार बदले गए नियम , क्या आएगी पारदर्शिता ?

Similar News