उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक आज, लिए जाएंगे कई महत्वपूर्ण फैसले 

Update: 2017-10-09 11:37 GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ (आईएएनएस) । उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को होने जा रही है। यह बैठक शाम पांच बजे से लोकभवन में होगी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री शाम चार बजे से पांच बजे तक शास्त्री भवन में विधायकों से मुलाकात करेंगे। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री के साथ 40 पीसीएस अधिकारियों की शिष्टाचार मुलाकात भी होगी।
मुख्यमंत्री सोमवार को अपने सरकारी आवास से लेकर शास्त्री भवन तक में कई लोगों से मुलाकात करेंगे। इनमें पूर्व सांसद डॉ़ रामविलास दास वेदांती व पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह के अलावा कई आईएएस व आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि कैबिनेट की बैठक हर बार मंगलवार को होती है, लेकिन इस बार मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी के दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मंगलवार को अमेठी पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-

‘सघन मिशन इंद्रधनुष’ बचाएगा यूपी में बच्चों की जान

यूपी आए हैं तो इन सात गाँवों में ज़रूर घूमें...

राजस्थान के किसान खेमाराम ने अपने गांव को बना दिया मिनी इजरायल , सालाना 1 करोड़ का टर्नओवर

Similar News