24 जनवरी को मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस

Update: 2017-11-30 21:51 GMT
फोटो साभार: इंटरनेट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नई तरीके से ब्रांडिंग करने के लिए 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने बताया, ''उत्तर प्रदेश दिवस की थीम नवनिर्माण और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की अपार संभावनाओं पर आधारित होगी।''

ऐसी रहेंगी तैयारी

उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारियों को लेकर गुरुवार को शास्त्री भवन में एक बैठक को संबोधित करते हुए राजीव कुमार ने कहा, “उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेश के गठन के इतिहास, आजादी में इस राज्य के योगदान और बलिदान देने वाले प्रदेश के वीरसपूतों के बारे में अभिलेखों और फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा इस पर एक डाक्युमेंट्री फिल्म बनाकर भी प्रदर्शित की जाएगी।“

स्कूलों में प्रतियोगिताओं की तैयारी

उन्होंने कहा, “आम जनता को प्रदेश के इतिहास से रुबरू कराने के लिए मण्डल स्तर पर स्कूलों में निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा, प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ निबंध, पेंटिंग और प्रदर्शनी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।“ राजीव कुमार ने कहा, “प्रदेश की हस्तशिल्प, लोक संस्कृति और खेलकूद को बढ़ावा देने का आयोजन होगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं-कुश्ती, कबड्डी, जिम्नास्टिक और बॉडी बिल्डिंग का आयोजन करके विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।“

एक वर्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धियां

उन्होंने कहा, “इस आयोजन में पिछले एक वर्ष की महत्वपूर्ण परियोजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों की तरफ से स्टाल और प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रदेश की विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।“ बैठक में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, सचिव औद्योगिक विकास अलकनंदा दयाल, सचिव संस्कृति अनीता मेश्राम, निदेशक सूचना अनुज कुमार झा, निदेशक खेल आरपी सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़‍ें: उत्तर प्रदेश में महंगी हुई बिजली

बाल अपराधों में अपनों ने ही दिया उम्र भर का दर्द, उत्तर प्रदेश सबसे आगे

अपराध की सूची में शीर्ष पर उत्तर प्रदेश: एनसीआरबी

Similar News