महाराजगंज में एक्शन में दिखे सीएम योगी आदित्यनाथ, 11 अफसर निलंबित, पढ़िए किस-किस पर गिरी गाज़

Update: 2017-08-10 18:59 GMT
गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो साभार : ट्विटर) 

लखनऊ। महाराजगंज में समीक्षा करने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने यहां लापरवाही सामने आने पर 11 अफसरों को निलंबित कर दिया है। जबकि सात अधिकारियों का तबादला कर दिया।

सड़क से लेकर पंचायती राज की योजनाएं, राशन वितरण, कानून व्यवस्था इन सारे मसलों पर अफसरों की विफलताओं को देखते हुए योगी ने ये एक्शन लिया। योगी आदित्यनाथ की ओर से कह दिया गया है कि वे अब राज्य के सभी 75 जिलों का दौरा करेंगे। योगी की ये कार्रवाई प्रदेश भर में अफसरों के लिए एक बड़ा संदेश मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों पर बरसीं पुलिस की लाठियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह गोरखपुर के गोरक्षनाथ पीठ में पूजन के बाद महाराजगंज का दौरा शुरू किया। दौरा शुरू होते ही एक एक कर के शिकायतों और लापरवाहियों का पुलिंदा मुख्यमंत्री के सामने खुलना शुरू हो गया। हर योजना में लापरवाही सामने आने लगी। इसके बाद कार्रवाई हुई। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने महाराजगंज में लापरवाह दो एसडीएम, सीएमओ, दो थानाध्यक्ष, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता(पीडब्ल्यूडी) व बीडीओ समेत 11 अफसरों को सस्पेंड किया।

ये भी पढ़ें- पुलिस का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है योगी सरकार : अखिलेश

जबकि तीन थानाध्यक्ष समेत, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी एनआरएलएम व एएमओ समेत सात आला अफसरों का तबादला कर उनसे छह घन्टे के भीतर रिलीव करने के आदेश दिए। इन सभी पर कार्य में लापरवाही, अनियमिताएं ओर शिकायतों की अनदेखी के आरोप हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी में खुलेगें एक हजार जन औषधि केन्द्र

ये-ये अधिकारी हुए सस्पेंड

मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि, एसडीएम नौतनवां गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, मेडिकल अफसर डॉ. शैलेश कुमार ठाकुर, बीडीओ संजय श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी मो. मुजम्मिल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बीएन ओझा, एसओ पुरंदरपुर विनोद राय और एसओ फरेंदा चंद्रेश यादव, डा अरशद कमाल, डा बाजपेई को सस्पेंड कर दिया जाए।

अशोक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला संयोजक अशोक कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी गायत्री देवी, एसओ ज्ञानेंद्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी ए तिवारी, पनियारा थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह, श्यामदेरवा के श्रीकांत राय, कोठीमार के एसओ रामाकार यादव का तबादला कर के उनको छह घंटे के भीतर रिलीव करने का आदेश जारी किया है।

Similar News