बिहार: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

Update: 2018-02-05 10:38 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर।

बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम शनिवार शाम घोषित हो गया। कुल 9,900 सिपाहियों की भर्ती होनी थी जिसके लिए केन्द्रीय चयन परिषद (सीएसबीसी) ने कुल 59, 500 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया है।

यानी कुल पदों का पांच गुना से अधिक रिजल्ट दिया गया है। परीक्षा में करीब 11 लाख परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र जारी किया गया था। परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। गौरतलब है कि सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा पिछले साल 15 अक्टूबर को हुयी थी।

ये भी पढ़ें- नौजवानों के लिए यूपी पुलिस में 1.62 लाख भर्तियों की सौगात

अब लिखित परीक्षा के इस परिणाम के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता परीक्षा 19 फरवरी को ली जायेगी। इसके लिए परिषद की वेबसाइट पर उम्मीदवार नौ फरवरी से अपना ई-प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार अपना ई-प्रवेशपत्र डाउनलोड करने में असफल रहे तो वे 16 व 17 फरवरी को केंद्रीय चयन परिषद कार्यालय से अपना डुप्लीकेट ई-प्रवेशपत्र ले सकते हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- पुलिस की नौकरी से क्यों हैं परेशान पुलिसवाले

युवती के ट्वीट पर पुलिस आई हरकत में, मनचलों को पहुंचाया जेल

Similar News