पढ़िए मध्यप्रदेश के किसानों ने क्यों दी कद्दू की बलि ?

Update: 2017-09-12 19:36 GMT
किसानों ने दी कद्दू की बलि।

हरदा (मध्य प्रदेश)। अपनी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश में किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसमें कई गाँवों के सैकड़ों किसान मौजूद रहे। यूनियन के सदस्यों द्वारा प्रदेश सरकार को नींद से जगाने के लिए कद्दू की बलि दी गई।

किसानोंं ने रखी अपनी बात

किसानों द्वारा बलि देने की बात सोशल मीडिया पर वायरल होने से पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया, क्योंकियह स्पष्ट नहीं था कि किसानों द्वारा बलि किसकी दी गई है। पूरा दिन सारे प्रशासनिक अधिकारी अपने अपने स्तर से यह जानने का प्रयास करते रहें, पर असमंजस की स्थिति बरकरार रही।

ये भी पढ़ें- सरकारी रिपोर्ट : किसान की आमदनी 4923 , खर्चा 6230 रुपए

किसानों को संबोधित करते अध्यक्ष

धरना स्थल पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के अधिकारी केदार सिरोही ने कहा कि प्रदेश में हज़ारों किसानों द्वारा आत्महत्या की जा चुकी है, पर शासन-प्रशासन की नींद नहीं खुली है। इसलिये आज आम किसान यूनियन द्वारा सोए हुए, शासन को जगाने लिए 'कद्दू' की बलि दी गई।

ये भी पढ़ें : “ शिवराज सरकार की भावांतर योजना कहीं लाभकारी मूल्य और गारंटी इनकम की भ्रूण हत्या तो नहीं ”

ख़बर जो सवाल खड़े करती है : भारत में दूध उत्पादन तो खूब हो रहा है लेकिन पीने को नहीं मिल रहा है

‘ गोरक्षकों के चलते अपनी ही गाय को सड़क पर लेकर चलना मुसीबत, करते हैं गुंडई और वसूली ’

देसी जुगाड़ : खेत हो या किचन, घंटों का काम मिनटों में करती हैं ये मशीनें, देखिए वीडियो

Similar News