इन लड़कियों ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर साइकिल से किया पूरा

Update: 2018-01-07 12:20 GMT
साभार: इंटरनेट।

पुणे की दो लड़कियों ने प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिये कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर साइकिल से पूरा किया। पूजा तानाजी बाधावले (19) और सायली मिलिंद महाराव (23) ने प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की मुहिम को बढ़ाने के साथ-साथ अपना लक्ष्य भी पूरा कर लिया।

दोनों लड़कियों ने ये यात्रा मात्र 35 दिनों में पूरी कर ली। पूजा ने कहा कि 'हम 27 नवंबर को ट्रेन से जम्मू पहुंचे थे और 30 नवंबर से साइकिल यात्रा शुरू की थी। साइकिल यात्रा के दौरान रास्ते में लोगों ने हमारी मदद की ये हमारे लिये एक अलग अनुभव था।'

ये भी पढ़ें- साइकिल चलाती सोनिया गांधी की तस्वीर पर आए इस तरह के कमेंट

वहीं सायली मिलिंद ने कहा कि 'हमारा उद्देश्य प्रदूषण के खतरें और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को फैलाना था। हमने अपनी यात्रा अजय पदवाल को समर्पित की है।' गौरतलब है अजय पदवाल का निधन लेह में साइकिल यात्रा के दौरान हुआ था। पूजा और सायली ने 3 जनवरी को अपनी साइकिल यात्रा समाप्त कर अपने घर पूणे वापस आ गई।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- ...जब राजा से मिलने साइकिल से पहुंचे नीदरलैंड के प्रधानमंत्री, तस्वीर हुई वायरल

तीन कुर्ते और एक साइकिल वाला आईआईटी प्रोफेसर, लाखों आदिवासियों की संवार रहे जिंदगी

लिंग भेद मिटाने की अनोखी पहल, साइकिल से पूरी की 18 हजार किमी की यात्रा, 41 महीने से जारी है सफर

Similar News