असम में हाथियों ने मचाया तांडव, चाय बागान श्रमिकों के मकानों को तोड़ा  

Update: 2017-10-16 16:11 GMT
file photo 

जोरहाट (भाषा)। असम में गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य के हाथियों का एक झुंड रास्ता भटकते हुए रिहायशी इलाकों में पहुंच गया और जोरहाट जिले में चाय बागान श्रमिकों के मकानों को नष्ट कर दिया। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें-जेल की कमायी को तलवार दंपति ने लेने से इनकार किया

मंडलीय वन अधिकारी सपन साइकिया ने बताया कि हाथियों के झुंड ने पिछले दो दिनों में अभयारण्य के बाहरी क्षेत्र में स्थित साईकोटा, कटोनीबारी और रंजनगांव गांवों में चाय बागान श्रमिकों की 14 निवास इकाइयों को नष्ट कर दिया।

उन्होंने बताया कि झुंड ने चाय बागानों में भी तबाही मचाई। साइकिया ने बताया कि मारियानी वन क्षेत्र के तहत अभयारण्य में हाथियों की आबादी तेजी से बढ रही है और जानवरों को भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में घुसना पड रहा है।

ये भी पढ़ें-ताजमहल भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा : भाजपा विधायक

डीएफओ ने बताया कि कुछ दिन पहले कटोनीबारी चाय बागान के निकट जंगली हाथियों ने दो बागान श्रमिकों पर हमला किया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News