गोरखपुर: बीआरडी के प्रिंसिपल ऑफिस में लगी आग

Update: 2018-01-08 13:07 GMT
साभार: एएनआई।

आग लगने का सिलसिला तो जैसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब गोरखपुर के राघवदास मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस में आग लग गई। आग सोमवार सुबह 11 बजे के आप-पास लगी। गौरतलब है कि ये वही अस्पताल है जहां पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से 63 बच्चों की मौत के मामले में सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में हर तरफ बीआरडी की निंदा की जा रही थी।आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: नहीं थम रहा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत का सिलसिला, 24 घंटे में 13 बच्चों की मौत

बताया जा रहा है आग निचले हिस्से से शुरू होकर ऊपरी मंजिल तक फैल गई। ऐसा माना जा रहा है कि आग लगने के कारण बड़ी संख्या में रिकॉर्ड जलने की आशंका है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- बीआरडी में 24 घंटों में 15 बच्चों की मौत सामान्य है : सीएमएस

बीआरडी हादसा : डॉ. राजीव व डॉ. कफील के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, कई और लोगों की भूमिका संदिग्ध

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में फिर थमीं नवजातों की सांसें, 48 घंटे में 30 बच्चों की मौत

Similar News