अमेठी के जिलाधिकारी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ 

Update: 2017-09-17 17:41 GMT
कार्यक्रम के  दौरान लोगों में दिखा गजब का उत्साह। 

गाँव कनेक्शन संवाददाता

अमेठी। केंद्र और प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान का असर शनिवार को अमेठी में भी देखने को मिला। जनपद के जिलाधिकारी योगेश कुमार ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मनीषी महिला डिग्री कालेज में छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

ये भी पढ़ें- मजरा सद्दुपुर गाँव की महिलाएं हुईं स्वच्छता के प्रति जागरूक

ये भी पढ़ें- योगी ने बनारस दौरे में प्रधानों को स्वच्छता के प्रति दिलाई शपथ

ये भी पढ़ें-
5 स्टार रैंक तक पहुंचने वाले भारतीय वायुसेना के इकलौते मार्शल अर्जन सिंह के बारे में जानें ये 10 बातें

इस अवसर पर उन्होंने कहा, “स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है हम अपने आसपास के स्थान को स्वच्छ रखें। इसके साथ ही आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।”

इस मौके पर छात्राओं के साथ ही शिक्षकों ने भी जिले को स्वच्छ रखने की कसम खाई। उधर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी योगेश कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को रोस्टर के तहत बिजली दिए जाने के निर्देश दिए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News