एमबीबीएस में बारह लाख और बीडीएस में चार लाख से ज्यादा नहीं होगी फीस 

Update: 2017-07-18 21:00 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

लखनऊ। प्रदेश के निजी क्षेत्र के 13 डेंटल कालेजों तथा 23 मेडिकल कालेजों की फीस प्रथम बार निर्धारित की गई है। जनसामान्य को शिक्षा की सुगमता के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 8.50 लाख से लेकर 11.50 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जबकि बीडीएस के लिए 1.37 लाख रुपये से लेकर 3.65 लाख रुपये निर्धारित की गई है। यह जानकारी प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को यहां विधान सभा सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दी है।

उन्होंने बताया कि यह फीस शैक्षणिक सत्र 2017-18, 2018-19 व 2019-20 के लिए निर्धारित की गई है। प्राइवेट मेडिकल कालेजों के मनमानी फीस पर अंकुश लगाने के लिए फीस नियमन समिति भी बनाई गई है। शैक्षणिक सत्र, 2016-17 के लिए निजी क्षेत्र द्वारा संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रमों हेतु 11.30 लाख रुपये एवं बीडीएस पाठ्यक्रम हेतु 3.25 लाख रुपये अन्तरिम शुल्क समस्त संस्थानों हेतु निर्धारित थी।

संबंधित खबर : डॉक्टर बनने की चाहत रखने वालों के लिए खु़शख़बरी, लखनऊ के लोहिया संस्थान में इसी सत्र से MBBS की पढ़ाई

संबंधित खबर : जिला अस्पताल को जल्द ही बनाया जायेगा मेडिकल कॉलेज

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News