बाल दिवस : प्रेस वार्ता में बच्चों ने उठाई आवाज़, लिये चाट-बताशों के चटकारे

Update: 2017-11-14 18:10 GMT
बाल दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने लगाए चाट, चाउमीन, मैक्रोनी और मेहंदी के स्टॉल।

लखनऊ। यूनिसेफ और गाँव कनेक्शन की साझा पहल के पहले दिन लखनऊ के 35वीं पीएसी बटालियन महानगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों ने खेल-कूद की गतिविधियां व अनेक प्रकार से स्टॉल लगाकर बाल दिवस मनाया।

प्रेस संवाद में जिला समन्वयक से चर्चा करती मीना मंच की छात्राएं।

ये भी पढ़ें - #KIDSTAKEOVERGAONCONNECTION : बाल दिवस पर बच्चे उठा रहे अपने हक की आवाज

बाल दिवस के मुख्य आयोजन पर मीना मंच के बच्चों ने जिला समन्वयक (मीना मंच) विजय लक्ष्मी के साथ प्रेस संवाद किया। इस संवाद में बच्चों ने जिला समन्वयक के सामने अपने व विद्यालय प्रबंध समिति के कार्यों पर चर्चा की, व गाँवों में बच्चों द्वारा किये गये सर्वे के बारे में बताया। सर्वे में स्कूली बच्चे गाँव के गाँव के घरों में जाकर लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

प्रेस संवाद में जिला समन्वयक के सामने अपनी बात रखता छात्र फिरोज़।

बाल दिवस पर उत्तर प्रदेश में छह जिलों के कई स्कूलों में ढेर सारे कार्यक्रम हो रहे हैं, जिसे यूनीसेफ और गांव कनेक्शन के साझा प्रयास से किया जा रहा है। बाल दिवस पर इन तमाम जगहों एक मंच के जरिए अपनी बातें रखेंगे और बड़ों से अपने हक के बारे सवाल भी पूछेंगे। यूनीसेफ और गांव कनेक्शन के साझे प्रयास से यह कार्यक्रम बाल दिवस (14 नवम्बर) से शुरू होकर विश्व बाल दिवस (20 नवम्बर) तक चलेगा।

ये भी पढ़ें - #KIDSTAKEOVERGAONCONNECTION : बाल दिवस पर तस्वीरों में देखें श्रावस्ती की छात्राओं का हुनर

बाल दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने लगाए चाट, चौमीन, मैक्रोनी और मेहंदी के स्टॉल।
अध्यापिकाओं ने मेहंदी स्टॉल लगाए छात्राओं से लगवाई मेहंदी।

ये भी पढ़ें - #KIDSTAKEOVERGAONCONNECTION : बाल दिवस पर सोनभद्र में बच्चों ने सजाईं झांकियां

मेहंदी लगाती छात्रा।
बाल दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का इंतजार करते छात्र।
प्राथमिक विद्यालय  35वीं पीएससी महानगर का एक दृश्य।

ये भी पढ़ें - #KIDSTAKEOVERGAONCONNECTION: तस्वीरों में देखें बदायूं के बच्चों का ‘बाल दिवस’

प्राथमिक विद्यालय  35वीं पीएससी महानगर में मिड-डे मील खाता छात्र।
चाट बताशे का स्टॉल लगाए छात्र।
प्रेस संवाद में छात्रों को सुनती मीना मंच की जिला समन्वयक विजय लक्ष्मी।
ाथमिक विद्यालय  35वीं पीएससी महानगर में पढ़ाई करती छात

Similar News