यूपी बोर्ड परीक्षा: एक दिन पहले ही लिख गईं प्रैक्टिकल की कॉपियां 

Update: 2018-01-08 20:26 GMT
कॉपी चेक करती एसडीएम सदर

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में छह फरवरी से शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड की परीक्षा से पहले नकल का गोरखधंधा शुरु हो गया है। इंटरमीडिएट फिजिक्स के प्रैक्टिकल से एक दिन पहले ही कॉपियां लिख दी गईं। एसडीएम ने कॉलेज में छापा मारा तो परीक्षार्थी छत पर परीक्षा देते मिले।

एसडीएम सदर कन्नौज शालिनी प्रभाकर ने बताया, ‘‘माया देवी इंटर काॅलेज शिवाजीनगर कन्नौज में प्रयोगात्मक परीक्षा में नकल होने की सूचना मिली थी। छापा मारा गया तो मुखबिर की सूचना की पुष्टि हुई। उत्तरपुस्तिकाएं कब्जे में लेकर सील कर दी गईं हैं।’’

ये भी पढ़ें- ‘सीबीएसई की दसवीं में अब होम एग्जाम नहीं, बोर्ड परीक्षा होगी’

एसडीएम ने आगे बताया, ‘‘इंटरमीडिएट में फिजिक्स विषय का प्रैक्टिकल नौ जनवरी को होना था। लखनऊ से एग्जामनर अशोक यादव को आना था। एक दिन पहले ही प्रैक्टिकल करा दिया गया। बाकायदा कॉपियां लिख दी गईं। 177 कॉपियां बरामद हुई हैं।’’

छापे के दौरान डीआईओएस विमलेश विजयश्री और तहसीलदार ऋषिकांत राजवंशी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में केन्द्रों को लेकर इस बार बदले गए नियम , क्या आएगी पारदर्शिता ?

एसडीएम शालिनी प्रभाकर बताती हैं, “कालेज में छापा मारा तो कापियां दो मंजिल की छत पर लिखी जा रहीं थीं। इंटर में 200 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिसमें 177 कापियां बरामद की गई हैं। सूचना डीएम साहब को दे दी गई है। कल होने वाला प्रैक्टिल कैंसिल करा दिया गया है। अब कोई दूसरा इग्जामनर आएगा। कालेज बोर्ड परीक्षा केंद्र नहीं बना है, अगर होता तो केंद्र समाप्त करने की संस्तुति की जाती। सभी कापियां एक जैसी ही लिखीं थीं।’

एसडीएम से किसी ने शिकायत की थी कि रुपए लेकर एक दिन पहले प्रैक्टिकल कराया जा रहा है, तभी छापा मारा गया। कापियां बरामद कर बोर्ड को भेज दी गईं हैं। एफआईआर भी कराई जाएगी। परीक्षार्थियों ने रुपए लेने की बात भी कही है।
विमलेश विजयश्री, डीआईओएस- कन्नौज

नकल के लिए बदनाम है कन्नौज जिला

इलाहाबाद बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल होना कन्नौज के लिए आम बात है। अब प्रैक्टिकल भी एक दिन पहले होने लगे हैं। परीक्षा केंद्र भी असरदार लोगों के बनाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड में पहली बार ऑनलाइन बनाए गए 154 परीक्षा केंद्र

पूर्व मंत्री के रिश्तेदार का है कॉलेज

माया देवी इंटर कॉलेज पूर्व राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल के रिश्तेदार का है। कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र पाल हैं। पूर्व मंत्री कन्नौज के इंदरगढ़ क्षेत्र के निवासी हैं।

Similar News