सीएम योगी ने शाहजहांपुर में गेहूं खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण, अफसरों में मचा हड़कंप

Update: 2018-04-22 14:56 GMT
शाहजहांपुर की रोजा मंडी में गेहूं खरीद केंद्र में दस्तावेज देखते सीएम योगी आदित्यनाथ।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रोजा गेहूं मंडी और जलालाबाद मंडी में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए।

औचक निरीक्षण के दौरान नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी साथ रहे। रोजा मंडी में गेहूं की खरीद को लेकर सीएम योगी ने न सिर्फ किसानों से बातचीत की, बल्कि गेहूं केंद्र के दस्तावेज भी देखे।

वहीं मुख्ययमंत्री के औचक निरीक्षण पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गड़बड़ी मिलने की स्थिति में अधिकारियों पर गाज गिरने की भी संभावना है।

हालांकि उत्तर प्रदेश का शाहजहांपुर जिला गेहूं की खरीद में पहले स्थान पर रहता है। इस कारण मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले वहां निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री की रविवार को ही लखीमपुर भी जाएंगे।

ये भी पढ़ें- गेहूं खरीद का लक्ष्य भी नहीं पूरा कर पाया जौनपुर जिला

ये भी पढ़ें- पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा हुयी गेहूं की खरीद  

ये भी पढ़ें- कैबिनेट की मंजूरी : यूपी में गेहूं की तर्ज पर होगी धान की खरीद, 72 घंटे में किसानों को होगा भुगतान

Similar News