आपके ग्राम पंचायत में किसने कब्ज़ा की कितनी सरकारी जमीन ऑनलाइन देंखे

Update: 2018-04-28 16:52 GMT
भूलेख पर ऑनलाइन देखे पंचायत की सरकारी जमीनों के रिकॉर्ड

अभी तक गाँव के चकरोड, खलिहान, घूर, ऊसर, बंजर आदि सरकारी जमीनों की जानकारी के लिए लेखपाल और तहसील के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम से एक तरफ जहाँ पारदर्शिता बढ़ेगी वहीं एक क्लिक में ग्रामीण अपने गाँव में स्थित सरकारी जमीनों के बारे में आसानी से जानकारी पा सकेंगे।

ऑनलाइन जानकारी के लिए है ये स्टेप :

गूगल पर जाकर www.upbhulekh.gov.in टाइप करें ।

साईट खुलने के बाद स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पों में से “राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पत्ति

रजिस्टर “ क्लिक करें ।

सार्वजानिक ग्राम सम्पत्ति रजिस्टर

ये भी पढ़ें- अब एक क्लिक पर जानिए, अपने गांव की सरकारी जमीनों का ब्यौरा

क्लिक करते ही उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी ।

उत्तर प्रदेश के जनपदों की लिस्ट

ये भी पढ़ें- दोबारा कब्जे से कैसे बचाएगा एंटी भू-माफिया अभियान

अपने जिले पर क्लिक करें।

इसके बाद तहसील की लिस्ट नजर आती है अपनी तहसील पर क्लिक करें

तहसील की लिस्ट

तहसील वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको ग्राम पंचायत की लिस्ट दिखेगी ।

ग्राम पंचायतो की लिस्ट 

अब आप अपनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी सरकारी जमीनों का ब्यौरा देख सकते हैं

ग्राम की सरकारी जमीनों का ब्यौरा   

ये भी पढ़ें- वीडियो : ऐसे निकालें इंटरनेट से खसरा खतौनी

Full View

Similar News