जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए यूपी की 17 जेलों में लगेंगे सौर ऊर्जा के पावर बैकअप

Update: 2017-10-11 16:05 GMT
लखनऊ जेल।

लखनऊ (भाषा)। प्रदेश सरकार ने राज्य के जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मोबाइल फोन जैमरों के सफल संचालन हेतु 17 जेलों में सौर ऊर्जा आधारित पावर बैकअप की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।

जेल प्रशासन एवं सुधार विभाग की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार मोबाइल फोन जैमरों के सफल संचालन हेतु सौर ऊर्जा आधारित पावर बैकअप की व्यवस्था के लिए 1082.25 लाख रुपये की प्रशासकीयावित्तीय स्वीकृति कारागार विभाग को प्रदान की गई है। उक्त धनराशि का 40 प्रतिशत हिस्सा (432.90 लाख रुपये) पीईसी लिमिटेड द्वारा अग्रिम के रुप में उपलब्ध कराने का अनुरोध भी स्वीकार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- 18 साल के युवा को सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, जेल में काटे 42 दिन

जेल विभाग की ओर से यह निर्देश भी दिया गया है कि अग्रिम के रुप में मिली राशि का पूर्ण प्रयोग और उसका लेखा-जोखा 31 मार्च, 2018 तक प्रस्तुत किया जाए। खरीदे गये उपकरणों की गुणवत्ता एवं दर सुनिश्चित करने का दायित्व महानिरीक्षक का होगा। उपकरणों की गुणवत्ता उच्चकोटि की हो तथा मूल्य प्रचलित बाजार दर से अधिक न हो यह भी महानिरीक्षक जेल द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 वर्ष से कम उम्र की पत्‍नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना माना जाएगा ‘बलात्‍कार’

दिल्ली-एनसीआर में बिना पटाखों के मनेगी दीवाली, सुप्रीम कोर्ट ने बिक्री पर लगाई रोक

सीबीआई के पास भी कोई जादू की छड़ी थोड़े है... 1100 से ज्यादा केस हैं पेंडिंग

देश में सुरक्षा का हाल : 1 VIP की सुरक्षा में 3 और 663 आम लोगों पर 1 पुलिसकर्मी तैनात

Similar News