रेल ट्रैक ठीक करने वाली मशीन पटरी से उतरी, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

Update: 2017-10-13 15:03 GMT
पटरी से उतरी मशीन

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में उस समय खलबली मच गई जब रेलवे कर्मियों की लापरवाही के चलते रेल ट्रैक ठीक करने वाली डीजीएस मशीन रेल पटरी से उतर गई। जिससे कई घंटो तक रेल यातायात प्रभावित रहा। फिलहाल राहत कार्य के लिए रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार रेल ट्रैक ठीक करने का काम देर रात शुरू कराया जाता है। वहीं करीब रात 3 बजे के आसपास डीजीसी मशीन रेल ट्रैक ठीक करने के लिए जैसे ही मेन लाइन के पास पहुंची, वह रेल पटरियों से उतर गई। डीजीसी मशीन के रेल पटरी से उतर जाने की खबर से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही रेल अधिकारी ट्रैक दुरस्त करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:- जल्द रेल टिकट हो सकता है सस्ता, रेल मंत्री उठाने जा रहे ये कदम

स्थानीय लोगों की मानें तो मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी ट्रैक दुरस्त का कार्य कम करते और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते ज्यादा नजर आए। वहीं मौके पर मौजूद रेल पुलिस के इंस्पेक्टर ने बताया कि रेल यातायात चालू करा दिया गया है। राहत कार्य के लिए रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। वहीं इस घटना से एक नम्बर प्लेटफॉर्म व मेन लाइन प्रभावित हुई है, जिसके बाद ट्रेनों को 2 नम्बर प्लेटफॉर्म की लाइन से निकाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- रेल यात्रा के दौरान जानिए अपने अधिकार

ये भी पढ़ें:- आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग एजेंट बनकर कर सकते हैं अच्‍छी कमाई, ऐसे करें आवेदन

ये भी पढ़ें:- जल्दी सामान पहुंचाने के लिए ‘पाइथन’ और ‘एनाकॉन्डा’ की मदद ले रहा भारतीय रेलवे, जानिए कैसे

ये भी पढ़ें:- जीआरपी या आरपीएफ को नहीं है रेल यात्रियों के टिकट चेक करने का अधिकार

ये भी पढ़ें:- तो अब ट्रेन के डिब्बों में नहीं दिखेंगे रिजर्वेशन चार्ट, जानें क्यों

ये भी पढ़ें:- आश्चर्य ! आज भी भारत का ये रेलवे ट्रैक ब्रिटेन के कब्जे में है, हर साल देनी पड़ती है रॉयल्टी

ये भी पढ़ें- अपनी कार और बाइक के एवरेज को लेकर परेशान रहते हैं, ट्रेन का जान हैरान रह जाएंगे

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News