गाँव कनेक्शन की सामाजिक मुहिम : कराया था लाखों पशुओं का टीकाकरण

Update: 2017-12-01 16:06 GMT
प्रदेश के 25 जिलों में लाखों पशुओं का खुरपका-मुंहपका बीमारी का हुआ टीकाकरण।

लखनऊ। गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ पर देश का सबसे बड़ा ग्रामीण उत्सव 'स्वयं फेटिवल का आयोजन किया गया था। इस उत्सव में उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में 2 से 8 दिसंबर तक 1000 से भी ज्यादा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सोनभद्र जिले के दुद्दी ब्लॅाक में गाय का टीकाकरण करते पशुचिकित्सक।

यह भी पढ़े- #स्वयंफ़ेस्टिवल : 100 पशुओं का हुआ टीकाकरण, पशुपालकों को किया जागरूक


Full View
खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) रोग का किया गया था टीकाकरण 

उत्सव के दौरान प्रदेश के 25 जिलों में लाखों पशुओं का टीकाकरण किया गया था। खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) एक संक्रामक रोग है, जो विषाणु द्वारा फैलता है। यह रोग गाय, भैंस, भेड़, बकरियों में होता है। इस रोग के होने से पशुओं की मौत हो जाती है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता है।

Full View
आगरा जिले में पशुओं का टीकाकरण करते पशुचिकित्सक।

स्वयं फ़ेस्टिवल सोनभद्र के आदिवासी को दी गई बकरी, बदली कई ज़िदगियां

सोनभद्र के नगवां ब्लाक के माछी गाँव का है, जहां पर आदिवासी दूसरों के मवेशी चराकर रोज के खाने-पीने का इंतजाम करते थे। स्वयं फेस्टिवल के दौरान आदिवासियों को उनकी आजीविका के लिए एक-एक बकरी दी गई।

यह भी पढ़ें- #स्वयंफ़ेस्टिवल:: सोनभद्र के आदिवासी अब भूखे नहीं सोएंगे, बकरी बदलेगी उनका जीवन

सोनभद्र के माछी गाँव के आदिवासियों को बांटी गई थी बकरियां।
उत्सव के दौरान प्रदेश के 25 जिलों में लाखों पशुओं का टीकाकरण किया गया था।  

यह भी पढ़ें- #स्वयंफ़ेस्टिवल: दुद्धी मेले में पशुओं का समय से टीकाकरण कराने की सलाह

Full View
सोनभद्र के नगवां ब्लाक के माछी गाँव में किया गया था बकरी वितरण।
प्रदेश के 25 जिलों में 1000 से भी ज्यादा हुए थे इंवेट।
Full View
बकरी मिलने से घर की स्थिति ठीक होगी और इनको बेचने पर बच्चों के लिए नए कपड़े लूंगी।
देश के सबसे बड़े उत्सव में लोगों को मिला आजीविका का जरिया।

यह भी पढ़ें- #स्वयंफ़ेस्टिवल: पशु टीकाकरण कैम्प में पशुपालकों को दी गई तमाम सलाह

यह भी पढ़े- #स्वयंफ़ेस्टिवल: एक छत के नीचे मिला पशु टीकाकरण, डायल 100, 1090 और फसल बीमा योजना का ज्ञान

Similar News