लखनऊ में सबसे कम उम्र की मुस्लिम निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा को दिया झटका 

Update: 2017-12-01 19:06 GMT
साबिया रफीक। फोटो साभार: इंटरनेट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2017 में भाजपा की लहर कायम है। मेयर पद की मतगणना में भाजपा ने 16 में 13 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। दूसरी ओर निकाय चुनाव में सबसे कम उम्र की मुस्लिम महिला निर्दलीय उम्मीदवार से लखनऊ में भाजपा को झटका लगा है।

साबिया रफीक सबसे कम उम्र की निर्दलीय प्रत्याशी जीती

लखनऊ के जोन-दो के वार्ड नंबर 34 से मात्र 23 वर्षीय मुस्लिम महिला निर्दलीय प्रत्याशी साबिया रफीक ने भाजपा को झटका देते हुए जीत दर्ज की है। साबिया रफीक सबसे कम उम्र की प्रत्याशी रही हैं। साबिया ने भाजपा प्रत्याशी अर्चना द्विवेदी को 535 वोट से हराया।

‘पानी की समस्या को दूर करूंगी’

जीत के बाद एक साक्षात्कार के दौरान साबिया रफीक ने कहा, “मेरी शुरू से ही राजनीति में रुचि रही है, इसलिए इस बार मैंने अपने क्षेत्र से पार्षद का चुनाव लड़ा।“ उन्होंने कहा, “मेरे वार्ड में बच्चे, महिलाएं और बड़े-बुजुर्ग पानी की समस्या से परेशान हैं, अब पार्षद के तौर पर मैं पानी की समस्या को दूर करूंगी।“ बता दें कि यूपी में इस बार 653 निकायों में 12007 वार्ड में चुनाव हुआ था।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में सिर्फ एक वोट से जीता निर्दलीय प्रत्याशी

सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के क्षेत्र में जीते निर्दलीय उम्मीदवार

मथुरा: दोनों उम्मीदवारों को मिले बराबर वोट, फिर हुआ लकी ड्रॉ, जीत गईं भाजपा प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव मतगणना में मेयर पद की 13 सीटों पर भाजपा और तीन सीटों पर बसपा आगे

Similar News