एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को अमृत योजना का मिलेगा लाभ

Update: 2018-03-30 12:59 GMT
पेयजल से जूझ रहे लोगों को निजात मिलेगी

यूपी के जिन शहरों की आबादी एक लाख से अधिक है उन कस्बों और शहरों में अमृत योजना के तहत पेयजल से जूझ रहे लोगों को निजात मिलेगी। कानपुर, झांसी, आगरा, अलीगढ सहित प्रदेश के सभी मंडलों के जिलों से उन नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों का चयन किया गया है जहां की आबादी एक लाख से अधिक की है।

ये भी पढ़ें- विश्व बैंक की मदद से गाँवों में शहरों जैसी होगी पेयजल आपूर्ति

औरैया जिले से एकल नगर पालिका का चयन हुआ है तो जालौन से उरई नगर पालिका का चयन हुआ है। दोनों जगह एएफएसी इंडिया ने पाईप लाईन बिछाने का काम भी शुरू कर दिया है। लाईन बिछने के बाद सर्वे कर प्रत्येक घर को निशुल्क में पानी का कनेक्शन दिया जायेगा।

Full View

केंद्र की एक अच्छी योजना

औरैया जिले की एकल नगर पालिका को एक लाख से अधिक आबादी में चयनित किया गया है। नगर पालिका के मोहल्ला सैनिक कालोनी और तिलक नगर में पेयजल की अधिक किल्लत है। सैनिक कालोनी निवासी महेंद्र कुमार निषाद (26वर्ष) बताते हैं, “अमृत योजना से सभी लोगों में व्याप्त पेयजल की समस्या दूर हो जायेगी। केंद्र की ये एक अच्छी योजना है।”

नहीं जूझना पड़ेगा पेयजल से

जालौन जिले में एक लाख की आबादी वाला शहर सिर्फ उरई है जिसका योजना के तहत चयन किया गया है। उरई के मोहल्ला इंद्रा नगर निवासी लक्ष्मणदास (35वर्ष) बताते हैं, “पानी की सप्लाई सही से नहीं थी आबादी ढाई हजार के करीब है हैंडपंप काम नहीं कर रहे है। योजना के तहत पाइप लाईन बिछाई जा रही है इससे लोगों को पेयजल से नहीं जूझना पडे़गा।”

Full View

एएफसी इंडिया करेगी जिले में काम

औरैया जिले में अमृत योजना का कार्य एएफसी इंडिया लिमिटेड करेगी। सहयोगी के लिए अरूणोदय एनजीओ को भी लगाया गया है। टीम पहले शहर और कस्बों में जाकर सर्वे शुरू करेगी। इसके बाद जहां लोगों को पीने के पानी की समस्या है वहां कनेक्शन करा पानी पहुंचायेंगे। इसके लिए जिले की एकल नगर पालिका ईओ और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

अमृत योजना का काम जिले में एएफसी इंडिया करेगी। सहयोग में अरूणोदय काम करेगी। बैठक कर तैयारी पूरी कर ली गई है संभवतः अगले माह से काम जिले में शुरू हो जायेगा।
संजय कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद औरैया।

योजना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

कस्बों का कायाकल्प करने वाली इस परियोजना का हर क्षेत्र में नियमित रूप से आडिट होगा।

बिजली, पानी का बिल, हाउस टैक्स सुविधाऐं ई-गवर्नेंस के माध्यम से सुनिश्चित की जायेंगी।

जो राज्य बेहतर ढंग से इस परियोजना को आगे बढायेंगे उनके लिए बजट में 10 प्रतिशत तक का आवंटन किया जायेगा।

योजना एक लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले कस्बों तथा उन छोटे शहरों में जहां से छोटी-छोटी नदियां गुजरती हो।

उन पहाडी इलाको व दीपो पर लागू होगी जहां पर्यटन का स्कोप ज्यादा है।

जिन राज्यों की सरकारें इसे अच्छे ढंग से आगे बढायेगी उनके लिए बजट का आवंटन बढा दिया जायेगा।

अमृत के अंर्तगत वो परियोजनाऐं भी आयेंगी जो जेएनएनयूआरएम के अंर्तगत अधूरी रह गई।

ये भी पढ़ें- इस बार गर्मी में नहीं होगी पेयजल की समस्या

ये भी पढ़ें- बुंदेलखंड में पानी की किल्लत शुरू, महिलाएं मजदूरी और लड़कियां पढ़ाई छोड़ भर रहीं पानी 

ये भी पढ़ें- दुनिया के इन देशों में होती है पानी की खेती, कोहरे से करते हैं सिंचाई

ये भी पढ़ें- बोतल बंद पानी और RO छोड़िए, हर्बल ट्रीटमेंट से भी पानी होता है शुद्ध, पढ़िए कुछ विधियां 

Similar News